ऐपल के लेटेस्ट फ्लैगशिप iPhone X की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। फेस आईडी टेक्नॉलजी से लैस ऐपल का यह पहला बेजल-लेस आईफोन 3 नवंबर से भारत में उपलब्ध होगा। करीब 1 लाख की कीमत में आने वाले इस फोन का इतना क्रेज है कि प्री-बुकिंग शुरू होने के चंद मिनटों में ही इसके सारे अवेलबल स्टॉक बिक गए। लेकिन हाल ही में एक ऐसी रिपोर्ट सामने आई है जिसे पढ़कर आप iPhone X खरीदने से पहले कई बार सोचेंगे।

इस रिपोर्ट के मुताबिक, iPhone X का मेंटनंस और रिपेयर कॉस्ट भी इसकी कीमत की तरह ही काफी ज्यादा है। इसे रिपेयर कराने का खर्च आईफोन 7 खरीदने के बराबर ही है। जी हां, अगर आप आईफोन X की टूटी हुई स्क्रीन को बदलवाते हैं, तो आपको 41,600 रुपये खर्च करने पड़ सकते हैं।



एक बार स्क्रीन टूटने पर अगर आप इसे रिपेयर कराते हैं तो 89 हजार का आपका आईफोन आपको 1 लाख 30 हजार का पड़ जाएगा। हालांकि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि इसका रिपेयरिंग कॉस्ट 41,600 से कम करके 35-38 हजार तक किया जा सकता है, लेकिन फिर भी इसका मेंटनंस काफी महंगा है।



ऐसे में अगर आप भी अब तक का सबसे महंगे आईफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यही सलाह देंगे कि खरीदते समय ही इंश्योरेंस करा लें। और जिन लोगों ने इसकी प्री-बुकिंग बगैर इंश्योरेंस ही करा ली है, वो अब बस दुआ करें कि उनके आईफोन की स्क्रीन न टूटे।

Post a Comment

Previous Post Next Post