देश की सबसे बड़ी टेलिकॉम कंपनी भारती एयरटेल ने रिलयांस जियो को टक्कर देने के लिए एक नया प्लान पेश किया है। एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 448 रुपये के प्लान के तहत 70 जीबी डाटा समेत लोकल और एसटीडी कॉलिंग भी दे रहा है। इस प्लान को जियो के 399 रुपये के प्लान की टक्कर में पेश किया गया है। जानें प्लान डिटेल्स:


भारती एयरटेल:
कीमत: 448 रुपये


इस प्लान के तहत प्रीपेड यूजर्स को 1 जीबी 3जी/4जी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है। यानी यूजर्स को इस वैधता के दौरान 70 जीबी डाटा दिया जाएगा। डेली लिमिट खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 64 केबीपीएस हो जाएगी। इसके साथ ही किसी भी नेटवर्क पर लोकल और नेशनल रोमिंग कॉल्स करने की सुविधा भी दी जा रही है। यूजर्स को प्रतिदिन 250 मिनट और हर हफ्ते 1000 मिनट कॉलिंग की लिमिट दी जा रही है। इसके अलावा 100 मैसेज प्रतिदिन भी दिए जाएंगे।


नोट: यह प्लान कुछ चुनिंदा प्रीपेड यूजर्स के लिए ही उपलब्ध है। ऐसे में यह प्लान एक्टिवेट कराने से पहले कस्टमर सर्विस पर कॉल कर यह पता करें कि क्या आपके नंबर पर यह प्लान लिया जा सकता है या नहीं।



जानें क्या है जियो का 399 रुपये का प्लान:

इस प्लान के तहत यूजर्स को 1 जीबी 4जी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। साथ ही अनलिमिटेड लोकल और एसटीडी वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी उपलब्ध है। इस प्लान की वैधता 70 दिनों की है। यानी यूजर्स को पूरी वैधता के दौरान 70 जीबी डाटा दिया जाएगा। वहीं, जियो एप्स का फ्री एक्सेस और एसएमएस सुविधा भी दी जा रही है।

एयरटेल बनाम जियो:

एयरटेल और जियो दोनों ही 70 दिन की वैधता दे रहे हैं जिसके तहत 70 जीबी डाटा दिया जा रहा है। वहीं, अगर कॉलिंग की बात की जाए तो जियो की तरह एयरेटल अनलिमिटेड कॉल्स ऑफर नहीं कर रहा है। अपने प्लान के तहत एयरटेल वॉयस कॉलिंग में लिमिट दे रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post