सबसे पहले बात करते हैं स्मार्टफोन की सबसे अहम ख़ासियत दो फ्रंट कैमरों की। आईटेल एस21 में 120 डिग्री पैनोरमिक फील्ड व्यू वाले दो फ्रंट कैमरे हैं। ग्रुप सेल्फी के लिए वाइड अपर्चर है। फोन में 2 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल के दो फ्रंट सेंसर हैं। इसके अलावा बात करें रियर कैमरे की तो फोन में ऑटोफोकस और फेस डिटेक्शन के साथ 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
आईटेल एस21 में एक 5 इंच एफडब्ल्यूवीजीए आईपीएस डिस्प्ले है। स्मार्टफोन में 6-बिट 1.1 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसेर और ग्राफिक्स के लिए माली-टी860 एमपी1 जीपीयू दिया गया है। फोन में 1 जीबी रैम है। स्टोरेज 16 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कनेक्टिविटी के लिए फोन में 4जी वीओएलटीई और वीआईएलटीई के अलावा वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी जैसे फ़ीचर हैं। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 2700 एमएएच की बैटरी दी गई है जिससे 4जी नेटवर्क पर 10 घंटे, 3जी नेटवर्क पर 15 घंटे और 350 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम मिलने का दावा किया गया है। इसके अलाव स्मार्टफोन में फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया अकाउंट के दो ऐप चलाने का मौका मिलेगा।
Post a Comment